बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा पंचायत के कटईटोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तथा साल्वे पंचायत के जबरा ग्राम में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने विद्यालय, बिजली हाउस और एक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड सबसे पहले कटईटोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में घुसा. यहां स्कूल की खिड़कियां और दरवाजे तोड़ दिये. विद्यालय में रखे दो बोरा चावल हाथियों ने खा लिया. इसके बाद स्कूल भवन के छज्जे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके पश्चात हाथियों का झुंड साल्वे पंचायत के जबरा ग्राम पहुंचा. यहां बिजली हाउस का गेट तोड़ते हुए बिजली से संबंधित कई उपकरणों को नुकसान पहुंचाया. हाथियों के इस उत्पात से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही है. इसी क्रम में हाथियों ने जबरा ग्राम निवासी मुकेश साव के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घर के क्षतिग्रस्त होने से पीड़ित परिवार को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के बाद से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ाने, रात्रि गश्त की व्यवस्था करने तथा प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा और राहत उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

