बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोइयां पंचायत के पिपराही गांव में मंगलवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. गांव में हाथी आने की सूचना पर अफरा-तफरी का माहौल था. ग्रामीण पूरी रात दहशत में रहे. अपने-अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर टिके रहे. इस दौरान हाथियों ने लूथर मिंज पिता पॉलूस मिंज के घर को ध्वस्त कर दिया. हाथियों के झुंड ने कई किसानों के खेतों में लगे धान की फसलें भी रौंद डाली. पीड़ित किसान रामबिलास मिंज, धनदीव उरांव, नेमंती मिंज, सोनमेत देवी, मनोज मिंज, विनोद तिर्की व दिलीप उरांव ने बताया कि रात में अचानक हाथी का झुंड गांव में आ धमका और जमकर उत्पात मचाया. शोर मचाने व टीन पीटने के बाद हाथी गांव के निकले. इस दौरान हमारी फसलें रौंदते चले गये. जानकारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू बुधवार को गांव पहुंचे. ग्रामीणों की समस्या सुनी. वन विभाग के अधिकारियों से प्रभावित परिवारों को शीघ्र ही उचित मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि हाथी का झुंड लगातार प्रखंड में हमलावर हो रहा है. किसानों की फसल व ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहा है. वन विभाग इस दिशा में ठोस कदम उठाये, वर्ना जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर रामलाल भगत, झामुमो के बसिया पंचायत अध्यक्ष साबिर अंसारी, अनिल तुरी, मुन्ना कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

