22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाढ़ा गांव में हाथियों का उत्पात, घर ध्वस्त कर खलियान के रखे धान को किया चट

डाढ़ा गांव में हाथियों का उत्पात, घर ध्वस्त कर खलियान के रखे धान को किया चट

बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा गांव में बुधवार देर शाम जंगली हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचायी है. हाथियों ने डाढ़ा गांव निवासी उपेंद्र सिंह के खलिहान में रखा करीब दस क्विंटल व संतोष कुमार सिंह का करीब 30 क्विंटल धान खाकर और रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया. इसके बाद हाथियों का झुंड भुइयांटोला पहुंचा. यहां मजदूर राजकुमार भुइयां पिता प्यारी भुइयां व बिरबल भुइयां पिता मिठू भुइयां के कच्चे घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में चारों मजदूर-किसान परिवार को भारी नुकसान हुआ है. मजदूरों का घर पुरी तरह ध्वस्त हो गया है. ठंड के दिनों में उन्हें भारी परेशानी हो गयी है. पीड़ितों ने बताया कि ठंड के इस मौसम में अब हमलोगों के पास रहने के लिए कोई घर नहीं बचा है. दोनों मजदूरों ने संबंधित विभाग व उपायुक्त से तत्काल आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है. इधर, हाथियों के उत्पात की सूचना के बाद वनपाल मंगल सिंह अपनी टीम के साथ देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से हाथियों के झुंड को नजदीकी जंगल की ओर खदेड़ दिया. वनपाल ने कहा कि सभी पीड़ितों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. नियम संगत हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि खलियान में रखा धान हाथी खाकर व छिंटकर बर्बाद कर रहे हैं. उनकी साल भर की मेहनत चंद मिनट में खत्म हो रही है. लोगों ने हाथियों को दूर तक भगाने की अपील विभाग के लोगों से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel