बारियातू. झुंड से बिछड़े एक हाथी ने बारियातू समेत आसपास के इलाकों में उत्पात मचा रखा है. रविवार की रात हाथी साल्वे पंचायत के जबरा व गोनिया पंचायत के बारा गांव में उत्पात मचाया. जबरा गांव स्थित चैइता भुइयां व संदीप भुइयां समेत अरुण गंझू के कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान इनके घरों में रखे चावल, मक्का, महुआ व अन्य सामग्री को बर्बाद कर दिया. इससे ग्रामीणों को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित चैइता भुइयां के अनुसार उसकी बेटी की शादी सात जून को है. हाथी के हमले से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है. रहने के लिए छत नहीं बचा. ऐसे में शादी की तैयारी अधर में लटक गयी. पीड़ितों ने प्रखंड प्रशासन व वन विभाग से तत्काल मुआवजा व आवास की व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है