चंदवा. चंदवा पल्ली में रविवार को धूमधाम के साथ ईस्टर संडे (पास्का पर्व) मनाया गया. फादर फेबियानुस सिंदुरिया के नेतृत्व में ईस्टर काअनुष्ठान संपन्न कराया गया. उनके साथ फादर जोसेफ, फादर प्रदीप, फादर अल्फोंस मौूजद थे. फादर सिंदुरिया ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु ख्रीस्त ने अपने पुनरुत्थान के द्वारा संसार को मुक्ति प्रदान की है. पास्का का त्योहार हमें त्याग, क्षमा व प्रेम का संदेश देता है. प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलकर ही मानव जीवन का उद्धार हो सकता है. इसके पूर्व शनिवार की रात्रि 9.30 बजे पास्का जागरण समारोह शुरू हुआ. यह रात 12 बजे समाप्त हुआ. जागरण एवं मिस्सा अनुष्ठान का संचालन फादर जोसेफ ने किया. ईस्टर के त्योहार को सफल बनाने में कैथोलिक सभा से सुमन सुनील सोरेन, विनय खलखो, कुलदीप लकड़ा, प्रशांत बाड़ा, स्टीफन मिंज, प्रमोद कुजूर, राजेश लकड़ा, महिला संघ से सुचिता, सुशीला सोरेन, फिलोमिना खलखो, सुषमा तिर्की, एवं युवा संघ के सभी सदस्य गायक मंडली के सभी सदस्यों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

