बरवाडीह. प्रखंड के ऐतिहासिक प्राचीन पहाड़ी मंदिर में 24 मार्च को एक दिवसीय दुर्जागीन महोत्सव का आयोजन किया गया है. पहली बार महोत्सव का आयोजन हो रहा है. महोत्सव को लेकर सोमवार की सुबह बलि पूजा के साथ दोपहर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है. देर शाम महाआरती के बाद भजन सह जागरण का आयोजन होगा. इसमें पलामू, रांची समेत झारखंड के विभिन्न शहरों से कलाकार शामिल होंगे. आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य विकास पासवान ने बताया की मां दुर्जागीन से प्रखंड के अलावा दूसरे जिले से जुड़े लोगों में अटूट आस्था है. इसे देखते हुए एक छोटे स्तर पर महोत्सव की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि आनेवाले वर्षों में बड़े स्तर पर कार्यक्रम होगा. मौके पर दीपक सिंह, विवेक पासवान, आलोक मिश्रा, लव पासवान, प्रमोद कुमार चौहान, राजन कुमार, अभिषेक पासवान, शाहिल सिंह, कुंदन चौहान, रवि कुमार तुरी, राजा पासवान व विक्की समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है