हेरहंज ़ प्रखंड क्षेत्र की सेरनदाग पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय केडू के छात्र-छात्राएं इन दिनों भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. विद्यालय परिसर में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि अपनी प्यास बुझाने के लिए विद्यार्थियों को पढ़ाई छोड़ स्कूल परिसर से बाहर जाना पड़ता है, जिससे उनका कीमती समय बर्बाद हो रहा है. बाउंड्री वॉल बनने से बढ़ी मुश्किलें : विद्यालय परिसर में अब तक एक भी चापानल नहीं लगा है. पूर्व में जब स्कूल की चहारदीवारी नहीं थी, तब बच्चे आसानी से पास के गांव में स्थित चापानल पर चले जाते थे. लेकिन अब चहारदीवारी बन जाने से बच्चों को पानी के लिए गेट से बाहर निकलकर दूर जाना पड़ता है. सांसद प्रतिनिधि ने की बोरिंग कराने की मांग : पेयजल की समस्या की सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत जायसवाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केडू उच्च विद्यालय पहुंचे. उन्होंने परिसर का निरीक्षण कर शिक्षकों से फोन पर बात की और वस्तुस्थिति से अवगत हुए. मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री जायसवाल ने तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक, लातेहार से दूरभाष पर संपर्क साधा. उन्होंने विभाग से विद्यालय परिसर में अविलंब बोरिंग कराने और तब तक बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी उपलब्ध कराने की मांग की. एक सप्ताह में होगा समाधान : विभागीय अधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर विद्यालय की इस समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जायेगा. उन्होंने संबंधित शिक्षकों को व्हाट्सएप के माध्यम से औपचारिक आवेदन भेजने का निर्देश दिया है. सांसद प्रतिनिधि की इस पहल के बाद विद्यार्थियों में हर्ष है.. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष जायसवाल, भाजयुमो के सरहुल सिंह, लतीफ अंसारी सहित कई अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

