14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

140 पीडीएस दुकानदारों के बीच फोरजी पीओएस मशीनों का वितरण

140 पीडीएस दुकानदारों के बीच फोरजी पीओएस मशीनों का वितरण

लातेहार. सदर प्रखंड सभागार में सोमवार को सरयु और लातेहार प्रखंड के कुल 140 पीडीएस दुकानदारों के बीच आधुनिक 4-जी पीओएस मशीनों का वितरण किया गया. सदर बीडीओ मनोज तिवारी ने कहा कि नयी मशीनों के मिलने से अब उपभोक्ताओं को राशन लेने में आने वाली परेशानी खत्म होगी और समय पर व सुचारु रूप से राशन वितरण सुनिश्चित हो सकेगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने पीडीएस दुकानदारों को 4-जी मशीनें सौंपीं. बीडीओ ने बताया कि यह आधुनिक मशीनें फास्ट नेटवर्क सपोर्ट के साथ आती हैं, जिससे सत्यापन और वितरण प्रक्रिया में तेजी आयेगी. इससे राशन कार्डधारकों को लंबी कतारों और नेटवर्क की समस्या से राहत मिलेगी. मशीन वितरण के दौरान गारू प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी साकेत कुमार तथा लातेहार एमओ संतोष कुजूर तथा पीओएस कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे. अधिकारियों ने उम्मीद जतायी कि इन नयी मशीनों से पारदर्शिता बढ़ेगी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी. पीडीएस दुकानदारों ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि तेज नेटवर्क वाली इन मशीनों से उनका काम आसान होगा और लाभुकों को बेहतर सेवा मिल सकेगी. इससे पहले स्लो नेटवर्क के कारण कार्डधारियों को काफी परेशानी होती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel