10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण आजीविका मिशन की डीपीआर पर मंथन

प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अंब्रेला स्कीम स्टार्ट अप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम की डीपीआर को लेकर बैठक हुई.

बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अंब्रेला स्कीम स्टार्ट अप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम की डीपीआर को लेकर बैठक हुई. यहां प्रखंड में गैर-कृषि क्षेत्र में नये उद्यम स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई. साथ ही फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, उत्पादक समूह, संकुल संगठन, बैंक प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ उद्यम स्थापना, ऋण सुविधा एवं अन्य संभावनाओं पर विस्तृत मंथन किया गया. वर्तमान वित्तीय वर्ष के अगस्त माह में झारखंड राज्य में स्वीप परियोजना के तहत 11 प्रखंड का चयन किया गया था, जिसमें लातेहार जिला का बरवाडीह प्रखंड भी शामिल है. इसके बाद योजना को डीपीआर में सम्मिलित करते हुई उसे स्वीकृति हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जायेगा. डीपीआर स्वीकृत होने के बाद प्रखंड में अगले चार साल में 2400 नये उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार से जोड़ते हुए सखी मंडल की दीदी को लखपति एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में राज्य कार्यालय पलाश एसवीपी के नोडल धीरज पांडेय, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, डीपीआर टीम के सदस्य अंकित कुमार, प्रेम कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार, गंगा नाग यंग, अरुण कुमार व प्रत्यूष प्रभात समेत संकुल संगठन के पदाधिकारी, प्रखंड संसाधन केंद्र स्वीप के सभी सदस्य, पंजाब नेशनल बैंक बेतला के शाखा प्रबंधक समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel