बारियातू़ स्थानीय पुलिस ने शनिवार की शाम बालुभांग पंचायत अंतर्गत गुरूवे, बघमरी, कोटान व सीमर के जंगली क्षेत्र में लगाये गये पोस्ता की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. करीब 10 एकड़ भूमि में लगे पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से जुताई कर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. पुलिस व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी यहां पोस्ते की खेती शुरू हो गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बालुभांग पंचायत के उक्त जंगली इलाकों में बड़ी मात्रा में पोस्ते की खेती की गयी है. सूचना के बाद थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गयी. अभियान चलाया गया. वन भूमि में लगाया गया पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. उन्होंने लोगोें से किसी के बहकावे या लालच में नहीं आने व इस अवैध खेती को रोकने में पुलिस की मदद करने की अपील की है. अभियान में पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस पदाधिकारी ने आसपास के लोगों से पोस्ता की खेती नहीं करने की अपील की़ साथ ही कहा कि जो लोग पोस्ता की खेती करते हैं उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे़ं ग्रामीणों का कहना है कि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वन विभाग के लोग इसपर क्या कार्रवाई करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

