चंदवा़ शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव व युवा मोरचा जिला अध्यक्ष रंजीत उरांव के नेतृत्व में चंदवा प्रखंड से कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा है. उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा सहित कई पंचायत समिति सदस्य व भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है. इसे स्थानीय स्तर पर भाजपा के लिए बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है. झामुमो के केंद्रीय कार्यालय, रांची कैंप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने सभी नये सदस्यों को झामुमो का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. झामुमो में शामिल होने वालों में प्रखंड उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, भाजपा के पदधारि रोहित अग्रवाल उर्फ जॉनी, मनीष कुमार चांदो के अलावे प्राथमिक सदस्य पवन कुमार, आलोक कुमार, अरविंद कुमार, दारा सिंह, रिंकू कुमार, राहुल कुमार, प्रदीप यादव, दिनेश प्रसाद, श्रवण यादव, अनूप सहनी, संदीप रजक, अंकित कुमार, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अनुरोध कुजूर, बल्कु मुंडा, सुशीला टोप्पो, करण लोहरा समेत दर्जनों अन्य कार्यकर्ता शामिल है. संगठन को मजबूत करने का संकल्प : पार्टी में शामिल होने से पूर्व जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. कहा कि आज का दिन झामुमो जिला कमेटी के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था, उसी दिन यह संकल्प लिया गया था कि संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे. आज उसी प्रयास का सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं और जनप्रतिनिधियों के जुड़ने से झामुमो संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी. मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीना उरांव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नौशाद अंसारी, मो. सरफराज, कुमार नवनीत समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

