25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग व पुलिस से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन

प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को वन विभाग और पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

राज्यव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी: महुआडांड़.

प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को वन विभाग और पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व कांग्रेस नेता अजीत पाल कुजूर कर रहे थे. ग्रामीण बिरसा चौक से हाथों में तख्ती लिये हमारा गांव में हमारा राज, वन विभाग होश में आओ, डरा धमकाकर पैसे लेना बंद करो आदि के नारे लगा रहे थे. ग्रामीण वन विभाग के रेंजर और वनपाल का तबादला करने की मांग के साथ पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर अजीत पाल कुजूर ने कहा वन विभाग छोटी-छोटी गलतियों पर जनता को जेल भेजने का काम कर रही हैं. पिछले महीने कई लोगों को बेवजह जेल भेजा गया है. पंचायत समिति निर्मला टोप्पो ने कहा जनता ने स्वयं जल जंगल जमीन को बचाकर रखने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जंगल के रक्षक आदिवासी व स्थानीय लोग हैं. यदि वन संपदा का जीविका के लिए उपयोग करते हैं, तो वन विभाग के पदाधिकारी पकड़ कर जेल भेजने का काम कर रहे हैं. पुलिस और वन विभाग की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ, तो राज्यव्यापी आंदोलन होगा. प्रदर्शन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इश्तेखार अहमद, ग्राम प्रधान लुइस कुजूर, मुखिया सुषमा कुजूर, रेणु तिग्गा, उषा खलखो, अमृता देवी, रामनरेश ठाकुर, नसीम अंसारी, नुरूल अंसारी, बसारत अली, इंदू मिंज, फिरता कुजूर, अजीता तिग्गा, राजकिशोर टोप्पो व रेणुका टोप्पो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें