9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार से पलायन रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की मांग की

सरकार से पलायन रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की मांग की

चंदवा़ झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन का प्रथम स्थापना दिवस रविवार को स्थानीय रामजतन भवन स्थित कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल गंझू ने लाल झंडा फहराकर की. धनेश्वर तुरी की अध्यक्षता व अनिल साहू के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में मजदूरों की एकजुटता पर बल दिया गया. मृत मजदूर सुट्टा लोहरा को दी श्रद्धांजलि : स्थापना दिवस के दौरान डूमारो पंचायत के काली गांव निवासी मजदूर सुट्टा लोहरा की त्रिपुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. पलायन रोकने के लिए ठोस पहल की मांग : यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने संगठन के सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 11 जनवरी 2025 को जय हिंद पुस्तकालय से शुरू हुआ यह सफर आज मजदूरों की सशक्त आवाज बन चुका है. उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में लातेहार जिले के मजदूर हरियाणा, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं. वहां मजदूरों का शोषण हो रहा है और कई बार उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ती है. शवों का दूसरे राज्यों से वापस आना अत्यंत चिंताजनक है. उन्होंने सरकार से पलायन रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की मांग की. मनरेगा का नाम बदलने का विरोध : यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को मजबूत करने के बजाय उसका नाम बदलने की प्रक्रिया का कड़ा विरोध किया. वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभा को मो अलाउद्दीन पप्पू, माखन चौरसिया, सोमनाथ लोहार, संतोष गंझू, रोहन नायक और इंद्रदेव सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को मजदूर हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर कई साथी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel