चंदवा. चंदवा पश्चिमी पंचायत के थाना टोली में पिछले एक वर्ष से लगे सोलर जलमीनार को शीघ्र चालू कराने की मांग ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां एक वर्ष पूर्व ही सोलर जलमीनार लगाया गया था, जो अब तक चालू नहीं किया गया है. गर्मी आते ही यहां रहनेवाले ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से समस्या को दूर करते हुए तत्काल जलमीनार को शुरू कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है