लातेहार. जिले के बरवाडीह प्रखंड के जुरुहार के ग्रामीण राशन नहीं देने की शिकायत को लेकर मंगलवार को जिला समाहरणालय पहुंचे. राशन कार्डधारियों ने आवेदन देकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से राशन दुकानदार मंगल उरांव की शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकानदार हमेशा राशन देने में आनाकानी करता है. समय से राशन का उठाव करता है, लेकिन कार्डधारियों को समय पर राशन नहीं देता है. कार्डधारियों से राशन दुकानदार का व्यवहार भी ठीक नहीं है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की. उपायुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है