29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने किया टोमेटो सोलर ड्रायर मशीन का उदघाटन

प्रखंड के बनियो गांव में शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने टोमेटो सोलर ड्रायर मशीन का उदघाटन किया.

बालूमाथ. प्रखंड के बनियो गांव में शनिवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने टोमेटो सोलर ड्रायर मशीन का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि लातेहार के बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड टमाटर की खेती के लिए अनुकूल है. तीनों प्रखंडों के किसान बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती करते हैं. कोल्ड स्टोरेज की कमी के कारण किसानों को कम दामों पर टमाटर बेचना पड़ता है. इसे देखते हुए सरकार की पहल पर पहले चरण में टोमेटो सोलर ड्रायर मशीन लगायी गयी है. इसमें 15 किग्रा कच्चे टमाटर से एक किग्रा ड्राई प्रोडक्ट तैयार होगा. इसकी कीमत 250 से 280 रुपये होगी. सोशल अल्फा कंपनी यह उत्पात किसानों से खरीदेगी. बताया कि यह मशीन टमाटर सुखाने की मशीन है, जो सौर ऊर्जा से चलेगी. इसका लाभ किसानों को मिलेगा. इससे पूर्व पारंपरिक तरीके से महिलाओं ने उपायुक्त का स्वागत किया. कंपनी सोशल अल्फा की मैनेजर पूजा कुमारी ने बताया कि यह रहेजा सोलर फूड प्रोसेसिंग कंपनी का टोमेटो सोलर ड्रायर मशीन तीन यूनिट की लगायी गयी है. कहा कि टमाटर सस्ता होने पर किसान उसे सोलर ड्राइव में सुखाकर बाद में उसे महंगे दाम पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है. सूखे टमाटर का इस्तेमाल पिज्जा टॉपिंग, सूप व ओट्स आदि में किया जा सकता है. इससे पूर्व उपायुक्त बालूमाथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी. वहीं स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बालूमाथ, बसिया, मारंगलोइया व चेताग में लोगों से संपर्क कर स्वच्छता संबंधी जानकारी दी. मौके पर श्रेयांश कुमार, डीसीओ जगमनी टोपनो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी, बीडीओ सोमा उरांव, सीओ विजय कुमार, डीसीओ सुमन कुमार, प्रमुख ममता देवी, जिपस प्रियंका कुमारी, मुखिया सोनमणि देवी, विमला देवी, नरेश उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें