बरवाडीह. प्रखंड के नक्सल प्रभावित लात पंचायत के करमडीह स्थित बी-172 बटालियन कैंप परिसर में सोमवार को कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. यहां कुलदीप कुमार द्वितीय कमान अधिकारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में किसानों व ग्रामीणों के बीच उन्नत कृषि बीज, बच्चों को पठन-पाठन सामाग्री, पानी टंकी, सोलर लैंप व मच्छरदानी समेत अन्य सामग्री वितरित किये गये. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गावों से एकत्रित हुए लोगों को देशप्रेमी भावना की फिल्म दिखायी गयी. कमांडेंट श्री सिंह ने कहा की 172 बटालियन के बल का हमेशा से प्रयास रहा है कि क्षेत्र के आमजनों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कल्याणकारी कार्यक्रम चलाये जायें. कार्यक्रम में समबाय अधिकारी अक्षय मुंबईकर पांडुरंग (सहायक कमांडेंट), पंचायत की मुखिया ईश्वरी देवी, छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह व ग्रामप्रधान बालेश्वर सिंह समेत काफी संख्या में लाेग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है