16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रॉस कंट्री का ट्रायल संपन्न

क्रॉस कंट्री का ट्रायल संपन्न

महुआडांड़. लातेहार जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री का ट्रायल संपन्न हो गया. ट्रायल में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 60 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा और लगन का परिचय दिया. प्रतिभागियों ने निर्धारित दूरी को पूरा करने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा की. आयोजन समिति एवं अधिकारियों की देखरेख में ट्रायल शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया. चयन समिति ने प्रदर्शन के आधार पर कुल 10 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया है. चयनित खिलाड़ियों को आगामी छह दिसंबर को राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा. अधिकारियों ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि जिले में खेल को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस प्रकार के आयोजन अनिवार्य हैं. मौके पर संघ के रोबर्ट मिंज, सुशांत उज्जवल कुजूर, माहताब आलम समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सेवानिवृत्त नर्स के निधन पर शोक जताया

गारू. प्रखंड मुख्यालय की सामाजिक कार्यकर्ता तथा सेवानिवृत्त नर्स सिलवेनिया टोप्पो की सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. उनके निधन से मसीही समाज के दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त किया है. मृतक का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उनके गांव पहुंचा शोक-संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लग गया. इसके बाद देर शाम शव की अंत्येष्टि की गयी. मौके पर मारकुस कुजूर, जॉन कुजूर, सुशील मिंज, त्रिभुवन राम, कृपाल उरांव, सुरेश प्रसाद, पीयूष बृजिया, पास्कल बृजिया, जेंडर किस्पोट्टा, विक्टोरिया इक्का, दयामनी मिंज समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel