बरवाडीह. शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर रविवार को भाकपा माले की ओर से संकल्प सभा सह प्रखंड सम्मेलन का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया. कार्यक्रम से पूर्व संकल्प मार्च निकाला गया. वहीं शहीद भगत सिंह, भीम राव आंबेडकर एवं भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन में पूर्व सचिव कृष्णा सिंह ने पार्टी के समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की. मुख्य अतिथि माले जिला सचिव बिरजू राम ने कहा की बरवाडीह से लेकर जिला के सभी प्रखंडों में प्रखंड सम्मेलन कर पार्टी को मजबूत किया जायेगा. पूरे जिले में 10 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य हैं. अप्रैल में होनेवाले राज्य सम्मेलन भव्य होगा. सम्मेलन के अंत में 15 सदस्सीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें सचिव राजेंद्र सिंह खरवार एवं सह सचिव कृष्णा सिंह चेरो चुने गये. सदस्य के रूप में कमलेश सिंह, सुदर्शन राम, किशुन सिंह, लुरूक सिंह, घनश्याम राम, मंजू देवी, सुदामा राम, नंदलाल सिंह, फ्रांसिस गुड़िया, महेसी सिंह, मुंशी राम और रवींद्र प्रसाद को चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है