बरवाडीह. प्रखंड के बहेराटांड़ के पुराना पंचायत भवन मे भाकपा माले की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता किसान सह माले नेता दुर्गा सिंह ने की, संचालन आइसा के केंद्रीय छात्र नेता नागेंद्र राम ने किया. माले जिला सचिव बिरजू राम ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि कर शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि जिला में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है. विकास के लिए संघर्ष करने की जरूरत है. बोकारो में 22 अप्रैल से माले का सातवां राज्य सम्मेलन को सफल बनाने की बात की गयी. मौके पर गोपाल प्रसाद, उत्तम राम, दुर्गा सिंह, संतोष सिंह, सुरेश उरांव, मुनेश्वर सिंह, धनेश्वर सिंह, बंधन सिंह, अयोध्या यादव, कमलेश सिंह, कृष्णा सिंह, राजेंद्र सिंह, मंजू देवी, सुषमा देवी, सुनीता मेहरा व बेंजामिन मिंज समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

