कर्मियों के लिए वरदान साबित हो रही है योजना तसवीर-23 लेट-5 मुखिया और पंचायत सचिव की बहस (फाइल फोटो), लेट-6 ज्ञापन सौंपते लाभुक (फाइल फोटो) चंद्रप्रकाश सिंह. लातेहार. जिले में मनरेगा की योजनाएं मनरेगा कर्मियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. मनरेगा की योजना में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के किसी प्रखंड में मनरेगा की योजनाओं पर कर्मियों और बिचौलियों का दबदबा है जिस पर प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन का नियंत्रण नहीं है. पिछले दिनों मनरेगा से जुड़े कई मामले सामने आये हैं. कई मजदूरों ने बताया कि उनका जॉब कार्ड भी बिचौलियों के पास रहता है. केस स्टडी-1 लातेहार प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर गत रविवार को प्रखंड के कई पंचायत के लाभुकों ने माको डाक बंगला में बैठक कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की चेतावनी मनरेगा कर्मियो को दी थी. बैठक में शामिल संतोष यादव, गुड्डू अंसारी, विकास यादव, उदय राम, राजेश यादव, शारु अंसारी, राजेश प्रसाद, संदीप प्रसाद समेत दो दर्जन से अधिक लाभुकों ने बीपीओ रतन शाहदेव, कंप्यूटर ऑपरेटर कुंदन कुमार, नीरज यादव व यूनिस अंसारी, कनीय अभियंता निर्मल मोदी, संदीप कुमार और संजय कुमार के द्वारा योजनाओं में चार से सात प्रतिशत तक की वसूली करने की बात कही थी. लाभुकों ने बताया था कि योजना एंट्री के नाम पर बीपीओ द्वारा 2000 रुपये, मास्टर रोल में नाम जोड़ने पर दो प्रतिशत और सेकेंड जिओ छोड़ने के नाम पर 1000 रुपये लिये जा रहे हैं. केस स्टडी-2 लातेहार प्रखंड में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर लाभुकों ने जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है. मनरेगा लाभुकों के द्वारा मिले ज्ञापन के बाद जिप सदस्य श्री उरांव ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को पत्र लिखा है. जिसमे कहा गया है कि प्रखंड में कार्यरत बीपीओ रतन शाहदेव, कंप्यूटर ऑपरेटर कुंदन कुमार, नीरज यादव व यूनिस अंसारी, कनीय अभियंता निर्मल मोदी, संदीप कुमार और संजय कुमार के द्वारा अवैध रूप से रुपये की मांग की जाती है. श्री उरांव ने उपायुक्त को मनरेगा कर्मियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है. केस स्टडी-3 लातेहार प्रखंड कार्यालय के बाहर बुधवार को परसही पंचायत की मुखिया अनिता देवी और पंचायत सचिव सर्वेश सिंह के बीच मनरेगा योजना में काम नहीं करने पर विवाद हुआ. मुखिया अनिता देवी ने पंचायत सचिव पर पंचायत का काम नहीं करने की बात कही है. उन्होंने पंचायत सचिव पर हर काम के बदले रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है