23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू उठाव पर रोक से निर्माण कार्य ठप, आंदोलन की चेतावनी

बालू उठाव पर रोक से निर्माण कार्य ठप, आंदोलन की चेतावनी

बारियातू़ इन दिनों प्रखंड के तीनों बालू घाट से सीओ कोकिला कुमारी के मौखिक आदेश पर बालू उठाव पर रोक है. इस रोक के बाद उपप्रमुख निशा शाहदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आदेश पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि तीनों बालू घाट से बालू उठाव पर रोक से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. प्रखंड वासियों का हक मारा जा रहा है. बताया कि सभी नौ पंचायत में निर्माण व विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बालू की आपूर्ति ठप होने से करीब आठ सौ प्रधानमंत्री व अबुआ आवास के साथ-साथ प्रखंडवासियों के निजी मकान व अन्य घरेलू निर्माण कार्य पूरी तरह रुक गये हैं. जबकि सरकारी योजनाओं में खुलेआम बालू का उपयोग जारी है. उन्होंने बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारिखाप में चल रहे भवन निर्माण कार्य में धड़ल्ले से बालू की आपूर्ति जारी है. यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने सीओ से दिये गये आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है. स्पष्ट कहा कि अगर मांग नहीं मानी गयी बालू को लेकर व्यापक आंदोलन शुरू किया जायेगा. ज्ञात हो कि बालू चालान में अनियमितता की सूचना के बाद सीओ ने जांच को लेकर बालू उठाव पर रोक लगायी थी. क्या कहती हैं सीओ : इस संबंध में अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी ने कहा कि तीनों घाट के संचालन समिति से उठाव संबंधी जांच चल रही है. कई अनियमितता पायी गयी है. जांच पूरी होते ही उठाव प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel