21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाना भगत के बच्चों के रोजगार से जोड़ें: डीसी

जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक हुई. डीसी ने बैठक में टाना भगत समुदाय के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी.

लातेहार. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक हुई. डीसी ने बैठक में टाना भगत समुदाय के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, टाना भगत को वस्त्र के लिए चार हजार रुपये का वितरण, गाय का वितरण, मनरेगा, पेंशन योजना व शिक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की व कई निर्देश दिये. बैठक में नि:शुल्क लगान रसीद, दाखिल-खारिज व उत्तराधिकार नामांतरण समेत अन्य मामलों पर चर्चा की गयी. डीसी की ओर से सभी अंचल अधिकारियों को आगामी 31 मार्च तक कैंप लगाकर उत्तराधिकारी के आधार पर भूमि नामांतरण कराने एवं नि:शुल्क रसीद उपलब्ध कराने, बंटवारा दाखिल-खारिज समेत अन्य मामलों का निष्पादन का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को टाना भगतों के बच्चों को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. टाना भगत की ओर से विभिन्न प्रस्ताव पर उपायुक्त द्वारा अपर समाहर्ता रामा रविदास को उनके आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मौके पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, परमेश्वर टाना भगत व बहादुर टाना भगत समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel