8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम घटना व डेलिगेट के निधन पर शोक, नहीं हो सका कांग्रेस का सृजन मंथन कार्यक्रम

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पूर्व राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस के लातेहार जिला प्रभारी धीरज प्रसाद साहू बुधवार को चंदवा पहुंचे थे.

फोटो : 23 चांद 6 : मंचस्थ पूर्व सांसद राज्यसभा सांसद, मनिका विधायक व अन्य. प्रतिनिधि चंदवा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पूर्व राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस के लातेहार जिला प्रभारी धीरज प्रसाद साहू बुधवार को चंदवा पहुंचे थे. यहां उनका कई कार्यक्रम आयोजित था. उनके साथ इंटक व कांग्रेस के कई नेतागण भी मौजूद थे. टोरी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हिंडालको की बॉक्साइट अनलोडिंग स्टेशन में इंटक व मजदूर नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां मजदूरों की समस्या को लेकर एक बैठक रखी गयी थी, पर पहलगाम नरसंहार, लोहरदगा इंटक नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव व लातेहार के प्रथम कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह के भाई सुबोध सिंह के निधन पर सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये. टोरी साइडिंग में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकाें की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. 30 अप्रैल को होने वाले मजदूरों का महाधिवेशन अगली तिथि तक स्थगित करने की बात कही गयी. मजदूरों की समस्या को लेकर सात जुलाई को बैठक करने की बात कही, इसमें सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. आतंकवादियों ने की कायराना हरकत, जवाब देगा देश साइडिंग में शोक सभा के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सदलबल होटल मयूर इंटरनेशनल पहुंचे. यहां कांग्रेस का सृजन मंथन-2025 कार्यक्रम होना था. पूरे जिले के कांग्रेस पदधारी यहां जुटे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष असगर खान कर रहे थे. यहां श्री साहू ने कहा कि पहलगाम घटना आतंकवादियों की कायराना हरकत है. इसका जवाब देश जरूर देगा. इसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. इसके बाद यहां भी दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम नरसंहार में मृतक व कांग्रेस डेलिगेट के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. शोक संवेदना प्रकट की. मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, लाल अजय नाथ शाहदेव, मजदूर नेता सत्येंद्र यादव, रामयश पाठक, आफताब आलम, प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, रिगन प्रसाद, आमिर हयात, मो अख्तर, मोती साहू, हरिशंकर यादव, दारोगी यादव, सुरेंद्र यादव, कुशेश्वर यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel