22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस का संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम, पदाधिकारियों को सौंपे गये नियुक्ति पत्र

प्रखंड के जिला परिषद भवन परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

तसवीर-4 लेट-10 स्वागत करते कांग्रेसी महुआडांड़. प्रखंड के जिला परिषद भवन परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद व लातेहार जिला प्रभारी धीरज प्रसाद साहू और मनिका विधायक रामचंद्र सिंह उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुके और अंगवस्त्र भेंट कर किया। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नये पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये. नियुक्ति पत्र श्री साहू, विधायक श्री सिंह और जिला प्रभारी डॉ. अजय लाल नाथ शाहदेव ने प्रदान किये. जिसमें अभय मिंज को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, नुरुल हसन अंसारी को कांग्रेस प्रखंड मंडल अध्यक्ष, संजय तिग्गा व नसीम अंसारी को कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष, तनवीर अहमद व राजेश टोप्पो को कांग्रेस प्रखंड महासचिव, अमरदीप नगेसिया, शहीद खान, कृष्णा यादव, अखिलेश कुमार गुप्ता, अक्षय निलेश बाखला, बेचन घासी, जमुना प्रसाद व सत्येन्द्र प्रसाद को कांग्रेस प्रखंड महासचिव, समशाद अहमद को अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष व फ्रिदा कुजुर को महिला कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. मौके पर डॉ. अजय लाल नाथ शाहदेव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों से टैक्स वसूल कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने जीएसटी को आम जनता के शोषण का माध्यम बताया. कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है.विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जनता से किये गये वादे पूरे नहीं कर रही है, जबकि कांग्रेस की योजनाओं का लाभ आज भी महिलाएं और किशोरियां उठा रही हैं. कार्यक्रम में विश्वनाथ पासवान, गुंजर उरांव, रविंद्र राम, वृंद बिहारी यादव, कामेश्वर यादव, इफ्तेखार अहमद, हरिशंकर यादव, रामनरेश ठाकुर, रानु खान, कोमल किंडो, संजीव नगेसिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

स्वतंत्रता दिवस 2025

डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा टेक अचीवमेंट क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel