बारियातू. प्रखंड के डाढ़ा गांव निवासी कांग्रेस नेता सह समाजसेवी बबन सिंह ने सोमवार को बालूभांग और फुलसू पंचायत का दौरा कर 300 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. भीषण ठंड के बीच कंबल पाकर गरीब व असहाय परिवारों के चेहरे खिल उठे. श्री सिंह ने सबसे पहले बालूभांग पंचायत मुख्यालय में 200 लोगों को कंबल भेंट किये. इसके बाद उन्होंने फुलसू बाजारटांड़ में 100 अन्य जरूरतमंदों की मदद की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे किसी पद (विधायक या सांसद) पर न होते हुए भी एक जागरूक नागरिक के नाते समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहते हैं. उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2026-27 में वे अपने निजी खर्च से 50 गरीब बच्चियों का विवाह संपन्न करायेंगे. ग्रामीणों ने उनकी सेवा भाव की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया. मौके पर जीवन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. आग से झुलसकर बच्चा घायल, रिम्स रेफर
बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़का बालूमाथ मोहल्ले में सोमवार को आग से झुलसकर 10 वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार किशुन कुमार पिता राजू गंझू सोमवार की सुबह अपने घर में अलाव ताप रहा था. इसी दौरान अलाव से निकले चिंगारी से उसके कपड़े में आग लग गयी. आग से बच्चा झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. बच्चा कमर के नीचे काफी जल गया है. बच्चे की स्थिति को गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

