10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी लाभुकों का ई-केवाइसी पूर्ण करें: बीडीओ

खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग की पहल पर आपूर्ति विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की.

चंदवा. खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग की पहल पर आपूर्ति विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की. संचालन आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने किया. बीडीओ ने सभी डीलर को समय पर ई-केवाइसी कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया. उन्होंने 21 से 27 मार्च तक डोर-टू-डोर अभियान चलाने की बात कही, ताकि 31 तक शत-प्रतिशत लाभार्थियों का ई-केवाईसी पूर्ण किया जा सके. कहा कि किसी राशन कार्डधारक का मोबाइल नंबर वेरिफाइड नहीं है, तो इसकी जानकारी उच्चाधिकारी को दें. इसके अलावा मृत, डबल नाम वाले व शादीशुदा लाभुकों की सूची प्रतिदिन प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करने की बात कही. ई-केवाइसी के दौरान आधार को राशन कार्ड से जोड़ा जायेगा. बताया कि मंईयां सम्मान योजना जैसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड जरूरी है. मौके पर एजीएम पवन कुमार सिंह, जविप्र दुकानदार रामकृष्ण मिश्रा, गौरव दुबे, श्रीप्रसाद साहू, अजय चौधरी, शाहिद खान, रमेश प्रसाद, कलावती देवी, आशीष सिंह, रामपाल उरांव, बालदेव गंझू, संतोष प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार पासवान, गणेश चौरसिया, विजय प्रसाद समेत ऑपरेटर संजय यादव व सभी डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel