लातेहार. डायट लातेहार में पीएमश्री विद्यालयों में एफएलएच चित्रांकन, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से राज्य के 339 विद्यालयों को पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है. इसमें लातेहार जिला में 11 विद्यालयों को पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है. चयनित विद्यालयों का संचालन एनइपी 2020 के आदर्श विद्यालय के रूप के किया जाना है, ताकि एनइपी 2020 के अंतर्गत दिये गये सभी सूचकांकों पर विद्यालय विकसित हो. इसके साथ ही राज्य के अन्य विद्यालय का अनुकरण करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा सके. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन की ओर से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति अपने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए हेलमेट का प्रयोग करने एवं सड़क सुरक्षा के नियमों को बताया गया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. प्रतियोगिता के बाद सफल छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कच्छप, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी व शिक्षक समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

