बेतला. लातेहार और पलामू जिला के सीमाना पर बरवाडीह और सतबरवा थाना प्रशासित छेंचानी घाट पर अवैध बालू का उठाव लगातार जारी है. हालांकि एक घाट औरंगा नदी में लातेहार के बरवाडीह इलाके में है, जहां बेतला पंचायत के जनप्रतिनिधियों की देखरेख में वैध तरीके से बालू का उठाव होता है. शनिवार को सीओ मनोज कुमार दूसरे दिन भी सुबह में छेचानी फुलवरिया घाट में अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. इसकी भनक मिलते ही बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग निकले. ज्ञात हो कि पलामू में कई जगहों पर बालू का उठाव बंद है. इसे देखते हुए बालू माफिया छेंचानी घाट की ओर सक्रिय हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

