21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने किया नाट्य व कला का मंचन

गणतंत्र दिवस के मौके पर संध्या में जिला प्रशासन की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

लातेहार. गणतंत्र दिवस के मौके पर संध्या में जिला प्रशासन की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई व अपर समाहर्ता रामा रविदास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चंदवा के कार्यक्रम से किया गया. इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय ने मोबाइल के दुष्प्रभाव पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. जवाहर नवोदय विद्यालय ने असम व अरुणाचल प्रदेश के लोक नृत्यों की प्रस्तुि कर दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया. जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय लातेहार ने आज की कहानी शीर्षक से प्रस्तुत कार्यक्रम में आज युवाओं की भावनाओं को प्रदर्शित कर तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं एकल नृत्य में ऋषिका रंजन ने खोता बचपन मोबाइल व सोशल मीडिया के दुष्परिणाम पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार व नाव्या राजपूत ने देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दूसरा पुरस्कार जीता. इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय, लातेहार पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व सरस्वती विद्या मंंदिर आदि स्कूलों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी, आफताब आलम, अमित यादव, राजीव कुमार के अलावा एपीओ रोहित कमल, बसंती रीता टोप्पो, पंकज कुमार, संतोष कुमार व उत्तम कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel