महुआडांड़़ प्रखंड स्थित संत जेवियर्स महाविद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर एमके जोस व अन्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. आत्मविश्वास व नैतिक मूल्यों पर दिया जोर : सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ फादर एमके जोस ने कहा कि युवाओं में आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों का विकास ही राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव है. स्वामी विवेकानंद के विचार आज के दौर में भी युवाओं को सही दिशा दिखाने का सामर्थ्य रखते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देने की अपील की. प्रो अंकिता एक्का ने कहा कि यह दिवस केवल एक समारोह नहीं, बल्कि युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराने का अवसर है. वक्ताओं ने स्वामी जी के अमर संदेश ””””उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको”””” को आज के संदर्भ में अत्यंत प्रासंगिक बताया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन : इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा दिखायी. इसमें ज्योति कुजूर (सोलो सांग), प्रियंका टोप्पो (सेमी सोलो), अश्विन तिर्की (गजल) और अमृत नागेसिया (ट्राइबल सांग) की गायकी ने खूब तालियां बटोरीं. वहीं, अंचलता किस्पोटा ने क्लासिकल डांस और सृष्टि निकिता कच्छप ने सेमी क्लासिकल डांस के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में डॉ फादर समीर, डॉ लियो, डॉ राजीप, डॉ प्यारी, प्रो रेचेल, प्रो सुबोध, प्रो रॉजी सुष्मिता, प्रो बंसति, प्रो विक्रम, प्रो अदिति, प्रो मोनिका, प्रो अंजलि समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो शेफाली प्रकाश ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

