चंदवा़ चंदवा थाना क्षेत्र के सिसकरियां मोड़ के पास एनएच-75 पर रविवार की दोपहर में हुए सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गयी. वहीं मृतका के दो बेटे घायल हो गये, जिनकी हालत गंभीर है. चंदवा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. मृतकों में मां आशा देवी (50 वर्ष) -पति शंभू प्रसाद महतो और बेटी शिखा कुमारी (22 वर्ष) शामिल हैं. घायलों में मृतका आशा देवी के पुत्र आशीष कुमार और प्रेम कुमार उर्फ ओम शामिल हैं. परिवार बोकारो का रहनेवाला है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. मृतका आशा देवी की बड़ी बेटी रेड़मा, मेदिनीनगर में रहती है. मां आशा देवी अपनी बेटी शिखा कुमारी और दो बेटों आशीष व प्रेम उर्फ ओम के साथ कार (यूपी16एफए-8423) से रक्षा बंधन का त्योहार मनाने मेदिनीनगर गयी थीं. यहां से सभी लोग रविवार को लौट रहे थे. इसी दौरान चंदवा थाना अंतर्गत सिसकरियां व लाधुप के बीच जर्जर सड़क के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गये. हादसे के बाद सभी घायल कार में ही फंस गये थे. झामुमो के इश्तियाक खां उर्फ पपन समेत लाधुप गांव के अन्य लोगों ने कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को निकाला. घायल आशा देवी को कुड़ू सीएससी भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी. वहीं बेटी व दोनों बेटों को चंदवा सीएससी भेजा और जहां बेटी शिखा की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

