चंदवा. अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति चंदवा इकाई की पहल पर सोमवार को सिकनी फुटबॉल मैदान परिसर में माता सबरी जयंती पूजा सह भुइयां मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि ममता भुइयां मौजूद थीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजननाथ शाहदेव, जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, बीडीओ चंदन प्रसाद, मजदूर संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, भुइयां समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भुइयां, पंसस मनीता देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे. अतिथियों ने श्रीराम व माता शबरी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की. पलामू की लोस प्रत्याशी रही ममता भुइयां ने कहा कि माता सबरी की तपस्या अद्भुत थी. यह समाज को एक सूत्र में बांधने की सीख देता है. उन्होंने शिक्षा पर बल दिया. कार्यक्रम जिपस सरोज देवी के नेतृत्व में हुआ. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये ये. वहीं जतरा-मेला भी लगा. संचालन शिवबालक राम ने किया. मौके पर सकेंद्र भुइयां, तेतर भुइयां, संजय भुइयां, राजेंद्र भुइयां, लाल देवी, सुषमा देवी, संगीता, माला, उपेंद्र, उदय, संजय, ललित पाहन, मोहन पांडेय, पंचम भुइयां, दुखराज भुइयां, बाबूलाल भुइयां, लालबिहारी भुइयां समेत अन्य जिले से भी समाज के पदधारी जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है