लातेहार. जिले में विकास के नाम पर सरकारी राशि के खर्च का कोई मापदंड नहीं है. इस बार बगैर निविदा के कार्य कराने का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय के धर्मपुर स्थित बहुद्देशीय भवन की मरम्मत करायी जा रही है. किस विभाग भवन का मरम्मत हो रहा है और प्राक्कलित राशि कितनी है, इसकी जानकारी संवेदक तक को नहीं है. इतना ही नहीं, कार्य कराने के बाद राशि भुगतान की प्रक्रिया कैसे हाेगी, इसकी भी जानकारी संवेदकों को नहीं है. कार्य किसी एजेंसी से नहीं कराये जाने के कारण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं. संवेदक ने बताया कि उपायुक्त के ओएसडी सह गोपनीय प्रभारी श्रेयांश के आदेश पर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. जिला में यह पहला मामला है, जब उपायुक्त के ओएसडी के आदेश पर भवन का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है.
इस संबंध मे उपायुक्त के ओएसडी सह गोपनीय प्रभारी श्रेयांश ने कहा कि जिले मे कोयला खनन का कार्य करने वाले कंपनियो द्वारा मिले सीएसआर की राशि से लातेहार के विकास के लिए कार्य कराया जा रहा है. लातेहार के विकास के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है.
क्या कहते है विधायक:इस संबंध में मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है. बगैर निविदा के कार्य कराया जाना वित्तीय अनियमितता का मामला बनता है. उन्होंने कहा कि जिले के कई अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर सरकार से पत्राचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर अधिकारी सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं. इसकी जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है