बारियातू़ स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को एसआइआर और मतदाता सूची के शत-प्रतिशत अपडेट को लेकर एक दिनी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक शामिल थे. जिला कार्यालय से प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर अरविंद रजक और अतुल रंजन ने प्रोजेक्टर की मदद से बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की मैपिंग की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने कहा कि ऐप में उपलब्ध महत्वपूर्ण फीचरों का सही उपयोग कर मतदाता सूची को मजबूत बनाया जा सकता है. उन्होंने वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने, त्रुटियों को ठीक करने और नये मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया समझायी. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे वास्तविक मतदाताओं की सही मैपिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया, ताकि किसी भी मतदाता का नाम सूची से न छूटे. प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी बिंदुओं पर कई प्रश्न भी आये, जिनका समाधान प्रशिक्षकों ने मौके पर किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बीएलओ को क्षेत्र में जाकर घर-घर संपर्क अभियान चलाना है. इसके तहत प्रत्येक मतदाता की वर्तमान स्थिति, पता और अन्य आवश्यक विवरण को सही ढंग से ऐप पर अपलोड करना अनिवार्य होगा. प्रखंड प्रशासन ने सभी बीएलओ को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीएलओ पर्यवेक्षक आलोक कुमार दुबे, प्रकाश यादव, नागेंद्र कुमार, संजीव कुमार, आकाश रवि राम, प्रकाश कुमार यादव, विजय कुमार यादव, ईश्वरी कुमार, मधुबाला देवी, सविता देवी, सुधा देवी, नंदनी देवी, सकलमणि देवी, विनीता टोप्पो, निशु देवी, रेखा देवी, सुषमा कुंवर समेत अन्य बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

