लातेहार. जालिमखुर्द गांव में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत के मामले में पीड़ित परिवार से भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिला. प्रतिनिधिमंडल में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद, लातेहार विधायक प्रकाश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह शामिल थे. परिवार के लोगों ने बताया कि रात 11 बजे सदर थाना प्रभारी पुलिस की टीम के साथ सादे लिबास में उनके घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों की पिटाई करने लगे. इस पिटाई से उनके एक मेहमान दुखन प्रसाद साव घायल हो गये थे. उनका इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. परिवार के लोगों ने बताया कि पुलिस ने बेहरमी से पूरे परिवार की पिटाई की. महिला से लेकर छोटे-छोटे बच्चों तक को पीटा. सांसद ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई बर्बरतापूर्ण है. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि राज्य में जबसे झामुमो-कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से आम लोगों पर अत्याचार बढ़ा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. विधायक श्री राम ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई काफी निंदनीय है. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल जालिम गांव पहुंचा और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस मामले में राज्य के डीजीपी से मिलकर उचित कार्रवाई की बात कही. मौके पर जिप अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य सरोज देवी, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, अमलेश सिंह, वंशी यादव, मुकेश पांडेय, महेश सिंह, छोटू राजा, अनिल सिंह, पवन कुमार, सुनीता देवी, विशाल चंद्र साहू, गोविंद प्रसाद, विष्णु गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, पिंटू रजक, प्रमोद कुमार, देवेंद्र राम समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है