बारियातू़ बारियातू-फुलसु मुख्य पथ पर शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक घायल हो गया. इसकी पहचान मिथुन गंझू पिता भुनेश्वर गंझू (ग्राम सिमरिया, चतरा) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार मिथुन अपनी बाइक से सिमरिया से अपने रिश्तेदार के घर बारियातू प्रखंड के फुलसु गांव जा रहा था. इसी दौरान रूद्र मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बारियातू पुलिस की मदद से घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. कार के धक्के से बाइक सवार घायल
बालूमाथ़ बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर एक अनियंत्रित कार के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार अजय गंझू पिता ललींद्र गंझू (ग्राम कंडरागड़ा,भगिया) अपने बाइक जेएच 01एफइ 1769 की मदद से खलारी से अपने घर आ रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित ब्रेजा कार जेएच 01डीटी 0524 ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इससे अजय गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को रांची के मांडर स्थित अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल युवक की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

