22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम उत्पादन के बाद भी मिल रहा बेहतर दाम, गोनिया मंडी में बढ़ी चहल-पहल

कम उत्पादन के बाद भी मिल रहा बेहतर दाम, गोनिया मंडी में बढ़ी चहल-पहल

बारियातू़ पूरे लातेहार जिले में टमाटर की खेती के लिए प्रसिद्ध बारियातू प्रखंड में टमाटर का उत्पादन शुरू हो गया है. प्रखंड के प्रसिद्ध गोनिया टमाटर मंडी में एक दिसंबर को टमाटर का थोक भाव 33 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है. रविवार और सोमवार को मंडी में काफी चहल-पहल दिखी. लोगों का कहना है कि इस वर्ष उत्पादन घटने से मूल्य पर असर पड़ना लाजिमी है. विभिन्न पंचायत से किसान यहां अपनी उपज लेकर पहुंचे थे. गोनिया मंडी न सिर्फ आसपास के गांव बल्कि फुलसु, साल्वे, अमरवाडीह, बालूभांग, डाढ़ा, शिबला और टोंटी पंचायत के दर्जनों गांव के किसानों का सहारा है. पूरे क्षेत्र से इन दिनों प्रतिदिन सैकड़ों क्विंटल टमाटर की खरीदारी हो रही है. इसे वाहनों की मदद से बिहार, यूपी, बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, धनबाद जैसे क्षेत्रों में भेजा जाता है. किसान अब तक टमाटर की पैदावर से खुश नहीं हैं. किसानों की माने तो लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने टमाटर की खेती को भारी नुकसान पहुंचाया है. कई किसान बताते हैं कि इस सीजन में उनकी करीब तीन तिहाई से भी अधिक फसल बर्बाद हो गयी है. गोनिया मंडी में खरीद-बिक्री की बेहतर व्यवस्था व बाहर से आने वाले व्यापारियों की लगातार मौजूदगी के कारण यहां बड़ी संख्या में किसान पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel