बेतला. बेतला के पर्यटन विभाग के द्वारा संचालित होटल वन विहार जल्द ही नये लुक में नजर आयेगा. इस होटल को हाइटेक बनाया जा रहा है, जहां पर्यटकों के लिए सभी तरह की सुविधाएं मौजूद रहेंगी. होटल को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है. होटल के 25 कमरों को नये सिरे से बनाने का काम हो रहा है. सबसे आकर्षण का केंद्र बेतला नेशनल पार्क के किनारे स्थित बंबू हाउस है. हालांकि पूर्व में इसे ट्री हाउस को बनाने की योजना थी. कोलकाता के कारीगरों की मदद से इसे बांस से तैयार किया गया है. बांस के बने कमरों में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. एसी व वाइफाइ की सुविधा से यह बंबू हाउस लैस होगा. अभी से ही पर्यटक इसे देख आकर्षित हो रहे हैं. बतला पहुंचनेवाले लोग बंबू हाउस को देख इमें ठहरने का मन बना लेते हैं. हालांकि इसे पूरी तरह से तैयार होने में एक माह का वक्त लगेगा. पर्यटक इसकी बुकिंग के लिए भी तैयार हैं, वहीं कई फिल्म निर्माताओं की भी इस पर शूटिंग के लिए नजर है. पहले थ्री स्टार होटल बनाने की थी योजना: पिछले वर्ष सितंबर माह में विधायक रामचंद्र सिंह ने इसके जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास किया था. हालांकि उस समय निर्माण की रूपरेखा को अब बदला गया है. होटल वन विहार का निर्माण थ्री स्टार के रूप में करने की योजना थी, लेकिन पहाड़ी पर होने के कारण और पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण थ्री स्टार का निर्माण नहीं किया जा सका था. क्या कहते हैं होटल मैनेजर: होटल के मैनेजर विकास कुमार सिंह ने कहा कि बेतला आनेवाले देश-विदेशी पर्यटकों को सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास जारी हैं. जल्द ही वन विहार होटल नये लुक में देखने को मिलेगा. इसे बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बेतला आनेवाले हजारों पर्यटकों को सभी तरह की सुविधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से इसका निर्माण कराया जा रहा है. ……………. बांस से बना बंबू हाउस बना बेतला का नया टूरिस्ट स्पॉट वन विहार होटल में एसी, वाई-फाई समेत आधुनिक सुविधाओं से लैस अनोखा निर्माण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

