लातेहार ़ बाल विवाह को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से भारत सरकार की 100 दिन की विशेष कार्य योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित जागरूकता शिविर में अहातु थाना प्रभारी नवीन सिन्हा, पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी व अनीता देवी, चाइल्ड लाइन के समन्वयक जयमंगल पासवान, अमित कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता जियाउल हक, रामकुमार सिंह, संस्था के समन्वयक प्रेम प्रकाश ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया. सभी ने बताया कि कानून के अनुसार बाल विवाह में किसी भी तरह से शामिल होने या सहायता करने वालों को सजा हो सकती है. पिछले कुछ वर्षों से कानून लागू करने वाली एजेंसियों व जिला प्रशासन के साथ करीबी समन्वय से काम करते हुए वेदिक सोसाइटी ने पिछले एक वर्ष में ही 264 बाल विवाह रुकवाया है. सोसाइटी के चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह 100 दिवसीय गहन अभियान देश की दिशा बदलने वाला साबित होगा और हमें प्रधानमंत्री के विकसित भारत के लक्ष्य के करीब लायेगा. गहन जागरूकता अभियान को तीन चरणों में बांटा गया है. जिसका आखिरी चरण आठ मार्च 2026 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाप्त होगा. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया व कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

