महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय से परहाटोली पंचायत के आधे दर्जन गांवो को जोड़नेवाले रामपुर नदी पर बना पुल का अप्रोच पांच साल पूर्व बरसात में बह चुका है. इसे बनाने के लिए अब-तक कोई पहल नहीं की गयी. अप्रोच के बह जाने से विश्रामपुर, शाहपुर, डुंबरडीह चुटिया, उदालखाड़, नगर प्रतापपुर, कीता और कुरोकला गांव के ग्रामीण प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र के बच्चे हैं. इन्हें रोजाना नदी पार कर स्कूल आना-जाना पड़ता है. ज्ञात हो कि आधे दर्जन गांवों से सैकड़ों बच्चे प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न स्कूलों और कॉलेज में पढ़ने आता हैं. नदी पार कर स्कूल व कॉलेज आने से दूरी भी बढ़ जाती है और परेशानी भी होती है. बच्चों के अनुसार सड़क नहीं होने के कारण आठ किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. इस रास्ते से स्कूल आने के लिए दो या तीन किमी तय करना पड़ता है. बच्चों ने उपायुक्त से पुल के अप्रोच को बनाने की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार हर बरसात में पुल का अप्रोच बह जाता है. श्रमदान कर मिट्टी डालकर लोग किसी तरह रास्ता चलने लायक बनाते हैं. कई बार इस संबंध में विधायक और विभाग को आवेदन दिया गया है, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं बरती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

