लातेहार ़ उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के मनिका प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासा योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता तथा पारदर्शिता का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत भवनों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. कस्तूरबा विद्यालय मनिका, आरके प्लस टू उच्च विद्यालय तथा राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मनिका का निरीक्षण के क्रम में छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. उन्होंने विद्यालय का भ्रमण करते हुए परिसर में स्वच्छता, आवास, भोजन, विद्युत, पेयजल आदि का जायजा लिया. साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए स्कूल प्रबंधन से विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होने बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब एवं आइसीटी लैब का निरीक्षण करते हुए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता और गुणवत्ता की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों को शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाने की बात कही है. उपायुक्त ने मनिका प्रखंड के अंतर्गत भ्रमण कर आम बागवानी, अबुआ आवास योजना व अन्य संचालित योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस क्रम में बीडीओ को लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया है. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत बीडीआ व अंचल अधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

