लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर के 13वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ शनिवार को कलशयात्रा से हुआ. यहां मंदिर परिसर से कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा शहर के मुख्य पथ होते हुए काली मंदिर मोड़ पहुंची. कलशयात्रा मुख्य पथ और मानस पथ होते हुए बाइपास चौक और यहां से चटनाही स्थित औरंगा नदी छठ घाट पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नदी का पवित्र जल कलश में जल भरा गया. अनिल मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया. बतौर मुख्य यजमान सागर कुमार सप्तनीक मौजूद थे. इसके बाद कलशयात्रा पुन: बाइपास चौक और थाना चौक होते हुए मंदिर परिसर पहुंची. यहां कलश की स्थापना कर पूजा-अर्चना प्रारंभ की गयी. कलशयात्रा में पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, पूर्व जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, गजेंद्र प्रसाद, चितरंजन प्रसाद, त्रिभुवन पांडेय, निर्मल कुमार महलका, मुरारी प्रसाद, विपिन ठाकुर, सुनील शौंडिक, राधेश्याम ठाकुर, रितेश कुमार निक्कू, उमेश पांडेय, अंकित पांडेय, रंजीत कुमार, नितिन कुमार, जया कुमारी, संतोष पासवान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे नौ कन्या पूजन के बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका ने बताया कि आयोजन में नगर वासियों का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है. प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है