लातेहार ़ जिला मुख्यालय में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अनुनाद-2025 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन और वाइस चेयरमैन सुशील कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, पौधा, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि राजीव रंजन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि पूरे वर्ष के शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक कार्यों का मूल्यांकन करने का अवसर भी होता है. मंच संचालन करते हुए प्रभात रंजन ने कार्यक्रम की रूपरेखा और महत्व पर प्रकाश डाला. संगीत शिक्षक सूरज मिश्रा के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मैजिक शो और नाट्य प्रस्तुतियों ने विशेष रूप से सबका ध्यान आकर्षित किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक इंचार्ज प्रभात रंजन ने किया. मौके पर डीएवी लोहरदगा के प्राचार्य सह लातेहार प्रबंधक जीपी झा, डीएवी सिमडेगा के प्राचार्य सुजय मिश्रा, डीएवी गढ़वा के प्राचार्य एके मंडल, डीएवी खूंटी के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार, डीएवी डाल्टनगंज की प्राचार्या इंद्राणी चटर्जी, डीएवी गुमला के प्राचार्य आरके साहू, एसएसबी के सेकेंड-इन-कमांड विनय ओझा, लायंस क्लब पलामू के गुरवीर सिंह और सचिव रंजीत मिश्रा, लातेहार विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, समाजसेवी प्रमोद सिंह, पंकज सिंह, आशीष नाथ शाहदेव, विक्रांत राठौर सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

