बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व में कार्यरत मजदूरों के संगठन झारखंड वन श्रमिक यूनियन के सदस्यों की बैठक बेतला में हुई. इसकी अध्यक्षता झारखंड वन श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष सिद्धनाथ झा ने की. बैठक में मजदूर हित में चलाये जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी. मौके पर सिद्धनाथ झा ने कहा कि वन विभाग के पदाधिकारी श्रमिकों की समस्याओं और मांगों को नजरंदाज करते रहे हैं और मजदूरों की उपेक्षा की जा रही है. सकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से भी कम मजदूरी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था और इसके बाद वन प्रबंधन और मजदूर यूनियन के बीच समझौता हुआ था. लेकिन उसपर वन प्रबंधन ने पहल नहीं की. बैठक में तय किया गया कि 16 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर यूनियन के सभी सदस्य मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक पलामू के कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. मौके पर मोमीन अंसारी, महामंत्री सुधीर तिवारी, फैज अहमद, मनोज राम, अशोक सिंह, महेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. श्रेष्ठ चिकित्सक के रूप में डॉ अनुपमा को सम्मानित किया गया
बरवाडीह. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ अनुपमा एक्का को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक के रूप में सम्मानित किया गया. पूरे प्रदेश में अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकों का चुनाव किया गया. जिसमें बरवाडीह की डॉ अनुपमा एक्का का नाम चुना गया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने डॉ एक्का को सम्मानित किया. इस दौरान चिकित्सक डॉ एक्का ने बताया कि समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करें. नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने पर सम्मान स्वतः मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी