15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआ चुनने गयी महिला को हाथी ने कुचला, रोड जाम

थाना क्षेत्र के मारंगलोइयां गांव से सटे जंगली क्षेत्र में शनिवार की सुबह महुआ चुनने गयी एक को हाथी ने चपेट में ले लिया. हाथी के महिला को झुंड से पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

बालूमाथ. थाना क्षेत्र के मारंगलोइयां गांव से सटे जंगली क्षेत्र में शनिवार की सुबह महुआ चुनने गयी एक को हाथी ने चपेट में ले लिया. हाथी के महिला को झुंड से पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. महिला सुनीता देवी (38) पति-धर्मदेव उरांव बालूमाथ के छोटका महुआटांड़ की रहनेवाली थी. परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह महिला महुआ चुनने जंगल की ओर गयी थी. इसी दौरान वहां 16-17 की संख्या में हाथियों का झुंड मौजूद था. हाथियों ने महिला पर हमला कर दिया. हाथियों के हटने के बाद परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. महिला की स्थिति को गंभीर देख उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रिम्स जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. महिला के चार छोट-छोटे बच्चे हैं. इधर, घटना के बाद परिजन शव लेकर वापस गांव पहुंचे. इसके बाद शव के साथ ही मारंगलोइयां गांव के समीप बालूमाथ-खलारी मार्ग को जाम कर दिया. लोग परिजनों से मुआवजा, नौकरी व बच्चों की बेहतर परवरिश की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक जामस्थल पर वन विभाग के कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंच पाये थे. घटना की सूचना मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा पहुंचे थे और परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे. इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel