लातेहार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को भाजपा की ओर से अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि अहिल्याबाई की जीवनी संघर्षों से भरा है. उन्होंने कम उम्र में महारानी का कार्य संभालते हुए मुगलों से लड़ने का काम किया था. राष्ट्र और धर्म की रक्षा की थी. अहिल्याबाई होलकर एक ऐसी नारी थी जिन्होंने कभी भी मुगलों को अपने नजदीक तक नहीं आने दिया. उनकी जीवनी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश नेत्री लवली गुप्ता ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई ऐसी नारी थी, जिनके नेतृत्व में अपने धर्म की रक्षा के लिए वे सदैव तैयार रहती थी. अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि आज इस वर्तमान परिस्थिति में उनकी शोर्य गाथा की चर्चा हम सभी युवाओं को करना चाहिए. अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय ने भी अहिल्याबाई होलकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. इससे पूर्व सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राजमनी प्रसाद, राजधानी प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, भाजपा उपाध्यक्ष राकेश दुबे, महामंत्री वंशी यादव, विद्यालय के जमीन दाता दिनेश महलका, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, पिंटू रजक, विष्णु गुप्ता, प्रमोद प्रसाद, आनंद सिंह, मनोज प्रसाद, विवेक चंद्रवंशी व उत्तम कुमार समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है