लातेहार. गर्मी में पेय जलापूर्ति की समस्या नहीं हो, इसे देखते हुए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों व मरम्मत के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. नियंत्रण कक्ष कार्यपालक अभियंता के पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय में बनाया गया है. कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो के मो-9199154542 पर किसी भी जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है. साथ ही पेयजल आपूर्ति से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत के लिए मो-90314-97550 पर संपर्क किया जा सकता है. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल में जिला स्तर पर कनीय अभियंता विवेकानंद कुमार को लातेहार (शहरी) नियंत्रण कक्ष का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. राजीव रंजन से मो-79035-82848 व अमित कुमार से मो-79035-30445 पर संपर्क किया जा सकता है. कंट्रोल रूम में कार्यालय दिवस पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. वहीं जिला में कहीं भी पेयजल संबंधित शिकायत या मरम्मत कार्य की आवश्यकता हो, तो सहायक अभियंता या संबंधित क्षेत्र के कनीय अभियंता को कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. समस्या होने पर सहायक अभियंता राजेश कुजूर-लातेहार, मो 9431054379, अरुण कुमार मेहता-चंदवा मो-8340573562, प्रशांत कुमार पांडेय- बरवाडीह मो-8797128296, जेइ वीरेंद्र कुमार सिंह-लातेहार मो-8210673569, जेइ प्रभात कुमार सिंह-मनिका-मो-7060799752, जेइ सुनील कुमार-चंदवा-मो: 7877322426, जेइ मंगल मिंज-बालूमाथ-मो: 7070064214, जेइ दीपक कुमार मेहता-हेरहंज व बारियातू-मो: 7631077726, जेइ राहुल कुमार-गारू-मो: 7004702759, जेइ पीयूष कुमार रंजन-बरवाडीह-मो: 7667679642, जेइ ओंकार कुमार- महुआडांड-मो: 8252546258, जेइ मो मुस्तकीम अंसारी-नेतरहाट-मो: 7250075354 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

