ePaper

लातेहार में काम रोककर बड़ा बाबू कर रहे थे 65 हजार की मांग, ACB ने दबोचा तो घूस का ‘भूत’ उतर गया

6 Nov, 2025 4:36 pm
विज्ञापन
ACB Latehar

बड़ा बाबू को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस, Pic Credit- Prabhat Khabar

ACB Latehar : लातेहार जिला परिषद के बड़ा बाबू को एसीबी ने 65 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई की और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत एफआईआर दर्ज की है. गिरफ्तारी के बाद समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन

ACB Latehar, लातेहार : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के पलामू प्रमंडलीय कार्यालय ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. लातेहार जिला परिषद के बड़ा बाबू संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह शिकायतकर्ता से 65 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे.

काम रोककर बड़ा बाबू कर रहे थे पैसों की मांग

शिकायतकर्ता संतोष पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने एसीबी को जानकारी दी थी कि बड़वागड़हा में दो वर्ष पूर्व कार्य पूरा होने के बाद टाइम एक्सटेंशन से संबंधित कार्य को रोककर बड़ा बाबू पैसों की मांग कर रहे हैं. शिकायत करने वाले शख्स का आरोप है कि संतोष सिंह ने फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 65 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

Also Read: दूषित जल, पर भक्तों का विश्वास अटूट, रांची की स्वर्णरेखा में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 तहत किया गया एफआईआर दर्ज

इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने मामले की जानकारी एसीबी को दी. शिकायत की जांच एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक ने की. जब मामला सही पाया गया तो भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. गुरुवार को एसीबी की टीम दंडाधिकारी और बाहरी गवाह की मौजूदगी में जिला परिषद कार्यालय पहुंची. उस वक्त बड़ा बाबू शिकायतकर्ता से 65 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. जैसे ही बड़ा बाबू रिश्वत की रकम को अपने हाथों में ली एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

समाहरणालय परिसर में मच गया हड़कंप

गिरफ्तारी की खबर फैलते ही समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया. जवानों द्वारा हिरासत में लेते ही समाहरणालय व ग्रामीण विकास भवन के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागते देखे गए. जिले भर में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही.

Also Read: बोकारो के लुगुबुरु घांटाबाड़ी में CM हेमंत ने की संस्कृति, परंपरा को बचाने की अपील, कर दी बड़ी घोषणा

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें