लातेहार ़ मनिका विधायक रामंचद्र सिंह ने सदर प्रखंड के दो विद्यालय में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सबसे पहले सदर प्रखंड के परसही पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जलता में अतिरिक्त कमरा के लिए भवन निर्माण का शिलान्यास शिलापटट् का अनावरण कर किया. इसके बाद विधायक ने नावागढ़ विद्यालय में अतिरिक्त कमरा के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा महत्वपूर्ण है और शिक्षा से ही एक अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है. इसलिए हमारा प्रयास है कि शिक्षा से जुड़ी हुई हर जरूरत की चीज मुहैया कराये़ं उन्होंने कहा कि भवन की कमी से जुझ रहे दोनों विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत नहीं हो इसी को ध्यान में रखकर भवन निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य संबंधित विभाग के अभियंता और संवेदक पूरी गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए समय पर पूरा करें ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके. इसके पहले विद्यालय पहुंचने के बाद प्रधानाध्यापक आशिष कुमार पांडेय ने विधायक का बुके देकर स्वागत किया. मौके पर कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी, पंसस रीता देवी, ग्राम प्रधान बीरबल उरांव, अफरोज आलम, मोती उरांव, अरुण यादव, हसमद अंसारी, रबिंद्र राम, पिंटू सिंह, वाजिद अंसारी, इमरान अंसारी समेत दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

